Delhi University: ‘डीयू में मनुस्मृति और बाबरनामा जैसे किसी विषय को पढ़ाने की कोई योजना नहीं’ - कुलपति

कुलपति ने कहा की बाबरनामा तो वैसे भी एक आताताई की आत्मकथा है। उसके पढ़ाने की न तो कोई जरूरत है और आज के समय में न ही उसकी कोई प्रासंगिकता है।

डीयू वीसी प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि भविष्य में भी हम ऐसे विषयों को अस्वीकार करते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
डीयू वीसी प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि भविष्य में भी हम ऐसे विषयों को अस्वीकार करते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 4, 2025 | 03:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति और बाबरनामा विषय को नहीं पढ़ाया जाएगा। डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में मनुस्मृति या बाबरनामा जैसा कोई भी कोर्स या अध्ययन सामग्री प्रस्तुत करने की हमारी कोई योजना नहीं है।

कुलपति ने कहा कि डीयू प्रशासन के सामने न तो ऐसा कोई विषय विचारणीय है और भविष्य में भी हम ऐसे विषयों को अस्वीकार करते हैं।

डीयू वाइस चांसलर प्रो योगेश सिंह ने कहा की बाबरनामा तो वैसे भी एक आताताई की आत्मकथा है। उसके पढ़ाने की न तो कोई जरूरत है और आज के समय में न ही उसकी कोई प्रासंगिकता है।

Also readDU 101 Convocation: डीयू के 101वें दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री हुए शामिल; 84,287 छात्रों की दी गई डिग्रियां

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत हम भारतीय परम्पराओं के अनुरूप नए-नए कोर्स लाना चाहते हैं और ला भी रहे हैं, जिनसे देश और समाज का भला हो।

हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं, इस दिशा में देश की अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो और समाज का दायरा कैसे बेहतर हो सके, हम इसकी ओर अग्रसर हैं।

प्रोफेसर योगेश सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी अध्ययन सामग्री इस बात को मद्देनजर रखकर डिजाइन कर रहा है कि हम 2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, और डीयू का उसमें क्या योगदान हो सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications