BSEB 12th Answer Key 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 5 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्तियां

Abhay Pratap Singh | February 28, 2025 | 09:40 AM IST | 2 mins read

बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में और कक्षा 12 के परिणाम 2025 मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए छात्रों के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा उत्तर कुंजी 2025 पर विद्यार्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। जो छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12 उत्तर कुंजी 2025 से संतुष्ट नहीं हैं, वे ऑनलाइन माध्यम में आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। बीएसईबी कक्षा 12 आंसर की 2025 ऑब्जेक्शन विंडो 5 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में 50% अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए। जिसमें छात्रों द्वारा ओएमआर आधारित आंसर शीट का प्रयोग किया गया। बीएसईबी ने विषय विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा तैयार कक्षा 12 उत्तर कुंजी 2025 जारी कर दी है।”

Also readBihar Board Result Date 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटर परीक्षा परिणाम तिथि घोषित, लेटेस्ट अपडेट जानें

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “यदि किसी व्यक्ति (उम्मीदवारों सहित) को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की अपलोड की गई उत्तर कुंजी के बारे में कोई आपत्ति है, तो वे 5 मार्च, 2025 तक शाम 5:00 बजे तक उपरोक्त वेबसाइट पर “उत्तर कुंजी इंटर परीक्षा 2025 के संबंध में आपत्ति दर्ज करेंठ लिंक पर क्लिक करके या https://biharboardonline.com पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।”

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषणा की है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में और कक्षा 12 के परिणाम 2025 मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 2025 1 से 15 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई थी।

Bihar Board Class 12 Answer Key 2025: आपत्ति कैसे उठाएं?

आधिकारिक वेबसाइट objection.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाएं। होमपेज पर “इंटर परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी के संबंध में आपत्ति दर्ज करें” लिंक पर क्लिक करें। आपत्ति पोर्टल तक पहुंचने के लिए आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें। चुनौती वाले विषय और प्रश्न का चयन करें। सभी विवरण ध्यानपूर्वक जांचें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications