Bihar Board Result Date 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटर परीक्षा परिणाम तिथि घोषित, लेटेस्ट अपडेट जानें

Abhay Pratap Singh | February 20, 2025 | 09:28 PM IST | 2 mins read

बोर्ड की घोषणा के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपना परिणाम जांच सकते हैं।

बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी।  (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 परिणाम जारी करने की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कक्षा 10 (मैट्रिक) के परिणाम अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में तथा कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के परिणाम मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेट शीट के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की गई। वहीं, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई हैं और 25 फरवरी को समाप्त होंगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद बिहार बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, बीएसईबी कक्षा 12वीं के नतीजे 25 मार्च से 31 मार्च के बीच और कक्षा 10वीं के रिजल्ट 1 अप्रैल से 7 अप्रैल, 2025 के बीच घोषित हो सकते हैं। बोर्ड की घोषणा के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपना परिणाम जांच सकते हैं।

Also readBSEH Admit Card 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड प्रोसेस, एग्जाम डेट

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 रिजल्ट और बीएसईबी इंटर 2025 रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे। एक या दो विषयों में फेल छात्र बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 दे सकेंगे। हालांकि, दो से अधिक विषयों में फेल छात्रों को यह मौका नहीं मिलेगा।

बता दें कि, राज्य सरकार की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार दिया जाता है। प्रदेश में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को क्रमशः 1 लाख रुपए, 75,000 रुपए और 50,000 रुपए के साथ ही लैपटॉप दिया जाता है। लेटेस्ट अपडेट के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications