Delhi Education Budget 2024: दिल्ली सरकार ने शिक्षा के लिए जारी किया 16,396 करोड़ का बजट
Saurabh Pandey | March 4, 2024 | 02:55 PM IST | 2 mins read
आप सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इसमें शिक्षा,स्वास्थ्य सहित क्षेत्रों के लिए पैसा जारी किया गया है।
नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने साल 2024-25 का बजट विधानसभा में पेश किया है। आप सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि अरविंद केजरीवाल सरकार अपना दसवां बजट पेश कर रही है। मैं सिर्फ 10वां बजट नहीं, बल्कि बदलती दिल्ली की तस्वीर पेश कर रही हूं।
दिल्ली सरकार ने इस साल बजट में शिक्षा के लिए 16, 396 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। इसमें 190 करोड़ रुपये क्लासरूमों के निर्माण के लिए, इसके अलावा 100 करोड़ रुपये एससीईआरटी टीचर ट्रेनिंग के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 42 करोड़ रुपये अंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के लिए निर्धारित हैं।
पिछले वर्ष भी 16,575 करोड़ का आवंटन
दिल्ली बजट 2024 अपने पहले भाषण के दौरान, आतिशी ने कहा कि आज मैं न केवल केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं, बल्कि पिछले दस वर्षों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी। दिल्ली सरकार ने 2015 में शिक्षा बजट दोगुना कर दिया था और एक चौथाई खर्च शिक्षा क्षेत्र पर किया था। पिछले साल शिक्षा क्षेत्र को 16,575 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे।
बड़ी संख्या में छात्रों ने पास की जेईई-नीट
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2,121 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन 2024) पास की है। उन्होंने कहा कि 76,000 करोड़ रुपये के इस बजट में केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में एक पैसा भी नहीं मिलेगा। अब तक यह होता था कि अमीर परिवार का बच्चा अमीर होगा और गरीब परिवार का बच्चा गरीब होगा लेकिन यह 'राम राज्य' की अवधारणा के बिल्कुल विपरीत था। केजरीवाल सरकार ने इसे बदल दिया है।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते समय कहा कि केजरीवाल सरकार ने गरीब बच्चों को भी विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए School Of Specialised Excellence की शुरुआत की है। आज दिल्ली में 38 कैंपस हैं। इन स्कूलों में 6,000 सीटों में एडमिशन के लिए 1,40,000 बच्चों ने आवेदन किया है। इसके अलावा Armed Forces Preparatory School, Delhi Sports School और Delhi Model Virtual School भी है। ये गर्व की बात है कि Armed Forced Preparatory school के पहले ही बैच के 76 बच्चों में से 32 बच्चों ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा को पास किया है।
टिन टप्पर से टैलेंट स्कूल
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि टिन टप्पर वाले स्कूल अब टैलेंट स्कूल बन चुके हैं। आजादी से लेकर 2014/15 तक की सरकारों में सरकारी स्कूलों में केवल 24,000 कमरे मिल पाए बच्चों को। लेकिन, सिर्फ 9 साल में, 22,711 नए कमरे बनाए हैं। स्कूलों में काया पलट हुआ है, प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा है।
पिछले 8 साल से दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से अच्छा आ रहा है। पिछले 3 साल में 4 लाख से ज्यादा बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है।
अगली खबर
]Delhi Schools: दिल्ली के सभी स्कूली छात्रों के बैग की होगी जांच, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर
निदेशालय ने कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी छात्र स्कूल में ऐसी कोई वस्तु न लाए जिसका इस्तेमाल दूसरे बच्चों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सके।
Press Trust of India | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट