CSEET 2024 July Exam: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट की तिथि जारी, 15 जून तक करें रजिस्ट्रेशन
कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2024) साल में चार बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर माह में आयोजित किया जाता है।
Abhay Pratap Singh | April 17, 2024 | 06:11 PM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जुलाई 2024 (सीएसईईटी जुलाई 2024) परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, सीएसईईटी जुलाई 2024 एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
सीएसईईटी 2024 जुलाई के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के लिए सीएसईईटी जुलाई 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 निर्धारित की गई है। सीएसईईटी परीक्षा साल में चार बार (जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर माह) आयोजित की जाती है।
सीएसईईटी 2024 जुलाई परीक्षा ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीएसईईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सीएसईईटी आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
CSEET 2024 July Exam: पात्रता मानदंड
आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता मानदंड नीचे देख सकते हैं:
- कक्षा 12वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र आवेदन कर सकेंगे।
- इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
- आईसीएसआई फाउंडेशन/ आईसीएआई अंतिम चरण/ आईसीएमएआई फाइनल स्टेज/ स्नातक डिग्री (न्यूनतम 50% अंकों में) या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री वाले कैंडिडेट को सीएसईईटी से छूट दी गई है।
- ये उम्मीदवार सीएस एग्जिक्यूटिव पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
CSEET 2024 July Exam: एग्जाम पैटर्न
सीएसईईटी 2024 जुलाई परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होगी। सीएसईईटी 2024 जुलाई परीक्षा में कुल 200 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। सीएसईईटी 2024 जुलाई परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
सीएसईईटी 2024 जुलाई पेपर को चार सेक्शन बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रिजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरमेंट और करेंट अफेयर्स एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्शन से 50-50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सीएसईईटी 2024 में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव अंक नहीं काटा जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें