सीएसआईआर नेट जून 2025 परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा से 8-10 दिन पहले एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप के माध्यम से जारी की जाएगी।
Santosh Kumar | July 8, 2025 | 06:33 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा एक ही दिन 28 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होनी थी, लेकिन हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2024 परीक्षा एक ही दिन होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएसआईआर नेट की तिथि में बदलाव किया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी 5 विषयों—मैथमैटिकल साइंसेज, अर्थ/एटमॉस्फेरिक/ओशन एंड प्लेनेटरी साइंसेज, केमिकल साइंसेज, लाइफ साइंसेज और फिजिकल साइंसेज की परीक्षा अब 28 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
सीएसआईआर नेट जून 2025 परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा से 8-10 दिन पहले एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप के माध्यम से जारी की जाएगी। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से देख सकेंगे।
इसके बाद सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। सीएसआईआर नेट 2025 पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों होगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी और पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
Also readUGC NET Answer Key 2025 (Out) Live: यूजीसी नेट जून सत्र आंसर की जारी; संभावित रिजल्ट डेट, कटऑफ जानें
सीएसआईआर नेट परीक्षा एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), भारतीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल दो सत्रों में आयोजित की जाती है।
परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार सीएसआईआर नेट जून 2025 परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए एनटीए हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।