Abhay Pratap Singh | July 8, 2025 | 07:33 AM IST | 2 mins read
यूजीसी नेट जून 2025 प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज यानी 8 जुलाई (शाम 5:00 बजे) को यूजीसी नेट जून 2025 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से यूजीसी नेट जून प्रोविजनल आंसर की 2025 के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
यूजीसी नेट जून 2025 उत्तर कुंजी पर चुनौती दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई) माध्यम में कराना होगा। प्रोसेसिंग फीस की रसीद के बिना और किसी अन्य माध्यम से प्राप्त चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्राप्त आपत्तियों की विषय विशेषज्ञ द्वारा समीक्षा के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट फाइनल आंसर की 2025 और यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट की घोषणा करेगा। जून 2025 सत्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 25 जून से 29 जून तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूजीसी नेट जून प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
कैंडिडेट नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आपत्तियां उठा सकते हैं: