Abhay Pratap Singh | April 17, 2024 | 05:03 PM IST | 2 mins read
सीएमएटी आवेदन सुधार विंडो एनटीए द्वारा 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक खोली जाएगी। सीमैट परीक्षा मई 2024 में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कल यानी 18 अप्रैल को कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (सीमैट 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक बंद कर दी जाएगी। सीएमएटी 2024 आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए 29 मार्च 2024 से ऑनलाइन मोड में शुरू की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। एनटीए द्वारा 19 से 21 अप्रैल 2024 तक कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी। मई माह में सीमैट 2024 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क देख सकते हैं:
उम्मीदवारों को आवेदन से पहले पात्रता मानदंड पढ़ लेना चाहिए:
सीमैट परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट सीमैट एग्जाम पैटर्न 2024 नीचे देख सकते हैं:
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सीमैट 2024 रजिस्ट्रेशन 18 अप्रैल तक कर सकते हैं: