एनआईटी कुरुक्षेत्र प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nitkkr.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 17, 2024 | 04:36 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र (एनआईटी कुरुक्षेत्र) में असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 18 अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी।
एनआईटी कुरुक्षेत्र प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nitkkr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। भरे हुए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी नीचे दिए गए पते पर उम्मीदवारों को भेजनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 रात 11:59 तय की गई है।
आवेदन के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के कैंडिडेट को 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी। किसी भी स्थित में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कुल 77 रिक्त पदों में से असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 के 53 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 के 13 पद भरे जाएंगे। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर के 11 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष तय की गई है। वहीं, कैंडिडेट के पास पीएचडी की डिग्री के साथ टीचिंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एनआईटी कुरुक्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन कर कल यानी 18 अप्रैल से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: