NIT Durgapur Recruitment 2024: एनआईटी दुर्गापुर में प्रोफेसर सहित 43 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि नजदीक

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्गापुर में प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।

एनआईटी दुर्गापुर प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईटी दुर्गापुर प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 16, 2024 | 03:29 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्गापुर (एनआईटी दुर्गापुर) में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nitdgp.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में अप्लाई कर सकते हैं।

एनआईटी दुर्गापुर प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। वहीं, उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू की गई थी। कैंडिडेट को भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर “रजिस्ट्रार (आई/सी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्गापुर - 713209” पते पर भेजना होगा।

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ महिला उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट से फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तय की गई है।

Also readUPSC Recruitment 2024: यूपीएससी में मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 109 पदों निकली भर्ती, आवेदन करें

आवेदन के लिए संबंधित क्षेत्र में बीई, बीटेक, एमटेक, पीएचडी के साथ आवेदक के पास कार्य अनुभव भी होना चाहिए। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एनआईटी दुर्गापुर में कुल 43 रिक्त पदों में से सहायक प्रोफेसर ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के कुल 37 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर के 5 पद और प्रोफेसर के 1 पद पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 70,900 रुपये से 159,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

NIT Durgapur Professor Recruitment 2024: आवेदन करें

नीच दिए गए चरणों का पालन कर आवेदक ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट https://nitdgp.ac.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद करियर टैब पर विजिट करें।
  • अब NIT Durgapur Recruitment 2024 Vacancy Notification लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और बताए गए पते पर भेज दें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications