UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी में मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 109 पदों निकली भर्ती, आवेदन करें

रिजर्व कैंडिडेट के अलावा अन्य सभी वर्ग के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 25 रुपये का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में करना होगा।

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार 2 मई तक आवेदन कर सकेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार 2 मई तक आवेदन कर सकेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 14, 2024 | 06:09 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर लास्ट डेट तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

यूपीएससी भर्ती अभियान के तहत कुल 109 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मई 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।

आवेदन के लिए महिला/ एससी/ एसटी/ बेंचमार्क दिव्यांग कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट एसबीआई की किसी भी शाखा में या नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।

Also readUPSC CDS Admit Card 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 एडमिट कार्ड जारी, 21 अप्रैल को होगी परीक्षा

आवेदन के लिए उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग मांगी गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता मानदंड और आयु सीमा संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Union Public Service Commission Recruitment 2024: कुल रिक्तियां

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में पद के अनुसार कुल रिक्तियां देख सकते हैं:

क्रम संख्यापद के नामरिक्तियां
1साइंटिस्ट-बी3 पद
2स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 असिस्टेंट प्रोफेसर42 पद
3अन्वेषक ग्रेड-12 पद
4असिस्टेंट केमिस्ट3 पद
5समुद्री सर्वेक्षक-सह उप महानिदेश6 पद
6असिस्टेंट प्रोफेसर13 पद
7मेडिकल ऑफिसर40 पद

UPSC Recruitment 2024: आवेदन करें

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद संबंधित भर्ती लिंक पर विजिट करें।
  • कैंडिडेट पंजीकृत करें और क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और इसे डाउनलोड करें।
  • आगे के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications