नाटा 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | April 14, 2024 | 04:48 PM IST
नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2024 (नाटा 2024) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। नाटा प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाकर एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
नाटा 2024 हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। नाटा एंट्रेंस एग्जाम (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर) के माध्यम से 142 टॉप कॉलेजों के आर्किटेक्चर कोर्स में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। नाटा एग्जाम 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के समय नाटा एडिमट कार्ड 2024 के साथ एक सरकारी आईडी जैसे पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी आदि ले जाना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट को नीला और काला बॉल पॉइंट पेन ले जाना होगा। बिना प्रवेश पत्र के छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Also readMHT CET Admit Card 2024: एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड पीसीबी परीक्षा के लिए जारी, 22 अप्रैल से एग्जाम
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि और समय, रिपोर्टिंग टाइम, जेंडर, उम्मीदवार के माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, उम्मीदवार के हस्ताक्षर व फोटो सहित अन्य जानकारी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवार नाटा एडिमट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 (CUET PG Result Date 2024) में शामिल हुए छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh