उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | April 17, 2024 | 03:10 PM IST
नई दिल्ली: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboardapl.bihar.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार में सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से ऑनलाइन मोड में शुरू की गई है। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए 26 अप्रैल रात 11:59 बजे तक का समय दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 825 रिक्त पद भरे जाएंगे। सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ईबीसी/ एससी/ एसटी/ डीक्यू कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,250 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। नोटिस में कहा गया कि योग्य उम्मीदवारों की कमी होने पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा होगी। वहीं, भारतीय चिकित्सा परिषद के शिक्षक पात्रता योग्यता के अनुरूप समकक्ष स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री धारक कैंडिडेट भी चयन के पात्र होंगे।
Also readBPSSC SI PET 2024: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम जारी
बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए सामान्य (पुरुष) वर्ग के कैंडिडेट की अधिकतम आयु 37 वर्ग व महिला उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ( पुरुष व महिला ) की आयु 40 वर्ष और एससी, एसटी( पुरुष व महिला ) की आयु 42 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन पत्र भर सकते हैं: