बीपीएसएससी एसआई भर्ती मुख्य लिखित परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबका इसका रिजल्ट 15 मार्च को जारी किया गया था।
Saurabh Pandey | April 9, 2024 | 01:23 PM IST
नई दिल्ली : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया है। बीपीएसएससी एसआई पीईटी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।
बीपीएसएससी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार पुलिस एसआई पीईटी जून 2024 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 29 मई से आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
बीपीएसएससी एसआई भर्ती मुख्य लिखित परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबका इसका रिजल्ट 15 मार्च को जारी किया गया था। मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य पाए गए उम्मीदवारों को चयन के अगले राउंड शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होना होगा।