BHEL Recruitment Notification 2025: बीएचईएल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 16 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

बीएचईएल भर्ती चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा देनी होगी। सभी इकाइयों के लिए परीक्षा एक ही तिथि पर आयोजित की जाएगी।

बीएचईएल भर्ती चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीएचईएल भर्ती चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 8, 2025 | 06:57 PM IST

नई दिल्ली : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने फिटर, वेल्डर और अन्य टेक्निशयन के कुल 515 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीएचईएल भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी।

बीएचईएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष, ओबीसी की 30 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गई है।

BHEL Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

बीएचईएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उ्ममीदवारों को किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों के पास एनसीटी या आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) भी होना चाहिए।

BHEL Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, जबकि एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी, एक्स सर्विसमैन, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

BHEL Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

  • फिटर - 176 पद
  • वेल्डर - 97 पद
  • टर्नर - 51 पद
  • मैकेनिस्ट - 104 पद
  • इलेक्ट्रीशियन - 65 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स - 18 पद
  • फाउंड्री मैन - 4 पद
  • कुल पदों की संख्या - 515

BHEL Recruitment 2025: वेतनमान

बीएचईएल भर्ती के तहत इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 29500 रुपये से 65000 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications