Trusted Source Image

ICSE ISC Admit Card 2026: आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, निर्देश जानें

Abhay Pratap Singh | January 27, 2026 | 04:42 PM IST | 2 mins read

सीआईएससीई परीक्षा 2026 के एडमिट कार्ड छात्रों को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं दी गई है।

सीआईएससीई की ओर से आईसीएसई की परीक्षा 17 फरवरी से और आईएससी की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीआईएससीई की ओर से आईसीएसई की परीक्षा 17 फरवरी से और आईएससी की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने आईसीएसआई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 और आईएससी कक्षा 12वीं परीक्षा 2026 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। स्कूल प्राचार्य आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर सीआईएससीई एग्जाम 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर हस्ताक्षर व स्कूल की मुहर के साथ छात्रों को वितरित करेंगे।

आईसीएसआई 10th हाल टिकट 2026 और आईएसआई 12th हाल टिकट 2026 डाउनलोड करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईसीएसई आईएससी एडमिट कार्ड 2026 में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा कार्यक्रम, स्कूल का नाम, माता-पिता का नाम और विषय का नाम सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं।

आधिकारिक सूचना में कहा गया, केवल विद्यालय अधिकारी ही आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से लॉगिन विवरण का उपयोग करके आईसीएसई कक्षा 10 एडमिट कार्ड 2026 और आईएसआई कक्षा 12 एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना हाल टिकट अपने संबंधित स्कूल में जाकर विद्यालय प्रमुख से प्राप्त कर सकते हैं।

Also readHaryana Board Date Sheet 2026: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, पूरा कार्यक्रम जांचें

सीआईएससीई एग्जाम शेड्यूल 2026 के अनुसार, आईसीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 30 मार्च तक होंगी। आईएससी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सभी स्ट्रीमों के लिए 12 फरवरी से 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। आईसीएसई परीक्षा 2026 में लगभग 2.6 लाख और आईएससी परीक्षा 2026 में करीब 1.5 लाख छात्र शामिल होंगे।

परीक्षा दिवस निर्देश के अनुसार, छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर कम से कम 30-40 मिनट पहले पहुंचना चाहिए। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा हाल में केवल नीले या काले रंग का पेन, स्केल, पेंसिल, इरेजर आदि जैसी स्टेशनरी सामग्री ही ले जाने की अनुमति है।

CISCE Class 10, 12 Admit Cards: डाउनलोड चरण जानें

आईसीएसई कक्षा 10वीं एडमिट कार्ड 2026 और आईएससी कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं:

  • सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘पब्लिक सर्विसेज’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब, ‘लॉगिन’ टैब पर क्लिक करें।
  • ईमेल आईडी व पासवर्ड से सीआईएससीई एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications