Live

CLAT 2026 Exam Live: क्लैट एग्जाम शेड्यूल consortiumofnlus.ac.in पर जारी; आवेदन तिथि, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न

क्लैट 2026 स्कोर का उपयोग 24 एनएलयू और 21 लॉ विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित पांच वर्षीय एकीकृत एलएलबी और एक वर्षीय एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | July 21, 2025 | 10:57 PM IST

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 (CLAT 2026) के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, क्लैट 2026 प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर शुरू की जाएगी। क्लैट 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 है। क्लैट 2026 नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी, जिसमें पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजन की जांच कर सकेंगे।

कंसोर्टियम ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (कंसोर्टियम) के कंसोर्टियम की कार्यकारी समिति और शासी निकाय ने 20 जुलाई, 2025 को आयोजित अपनी बैठकों में निर्णय लिया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 2026 रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।”

Also read CLAT 2026 Exam Date: क्लैट परीक्षा तिथि घोषित, consortiumofnlus.ac.in पर 1 अगस्त से करें आवेदन

क्लैट पात्रता मानदंड के अनुसार, 45% अंकों (आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए 40%) के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कैंडिडेट क्लैट यूजी (CLAT UG) के लिए पात्र हैं। वहीं, जबकि 45% अंकों (SC, ST, PwD के लिए 40%) के साथ एलएलबी डिग्री वाले अभ्यर्थी क्लैट पीजी (CLAT PG) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्लैट 2026 स्कोर का उपयोग क्रमशः 24 एनएलयू और 21 विधि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित पांच वर्षीय एकीकृत एलएलबी और एक वर्षीय एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनएलयू की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

CLAT 2025 Results Update: क्लैट परिणाम संशोधित

सुप्रीम कोर्ट ने कंसोर्टियम को क्लैट यूजी 2025 से दो प्रश्नों को हटाने, दो अन्य को संशोधित करने तथा क्लैट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया। इसी प्रकार, क्लैट पीजी रिवाइज्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा दिल्ली एचसी द्वारा तीन में से दो प्रश्नों पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को स्वीकार करने और परीक्षा अधिकारियों को परिणामों को संशोधित करने और उत्तर कुंजी चुनौती शुल्क पर पुनर्विचार करने का निर्देश देने के बाद की गई।

लाइव अपडेट
क्लैट 2026 अधिसूचना जल्द ही consortiumofnlus.ac.in पर जारी की जाएगी, जिसमें क्लैट 2026 सिलेबस, क्लैट 2026 परीक्षा पैटर्न, क्लैट 2026 अंकन योजना, क्लैट 2026 फीस और क्लैट 2026 एलिजिबिलिटी सहित अन्य विवरण जांच सकेंगे।

July 21, 2025 | 10:57 PM IST

CLAT 2026 Registration Fee: क्लैट 2026 पंजीकरण शुल्क

क्लैट 2026 पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन और परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग है-

  • सामान्य, ओबीसी, एनआरआई उम्मीदवार - 4,000 रुपये
  • एससी, एसटी, बीपीएल, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार - 3,500 रुपये
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की कीमत 500 रुपये है।

July 21, 2025 | 10:37 PM IST

CLAT Exam Pattern 2026: क्लैट परीक्षा पैटर्न 2026

क्लैट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, यूजी प्रश्नपत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) होगी।

July 21, 2025 | 09:18 PM IST

CLAT 2026 Exam Date: क्लैट यूजी, पीजी परीक्षा तिथि

एनएलयू का कंसोर्टियम 7 दिसंबर को क्लैट यूजी, पीजी परीक्षा 2026 आयोजित करेगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

July 21, 2025 | 08:04 PM IST

CLAT 2026 Notification: क्लैट 2026 के लिए दस्तावेज रखें तैयार

क्लैट 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने चाहिए। इनमें सादे बैकग्राउंड वाली एक हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीर और उम्मीदवार के हस्ताक्षर शामिल हैं।

July 21, 2025 | 07:19 PM IST

CLAT 2026 Registration Last Date: क्लैट पंजीकरण की अंतिम तिथि

कार्यक्रम के अनुसार, क्लैट पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। आवेदकों को पंजीकरण फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

July 21, 2025 | 06:23 PM IST

CLAT 2026 Registration Date: क्लैट 2026 रजिस्ट्रेशन डेट

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 के लिए पंजीकरण तिथियों की घोषणा कर दी है। एलएलबी और एलएलएम दोनों में प्रवेश के लिए क्लैट 2026 पंजीकरण 1 अगस्त से शुरू होगा।

July 21, 2025 | 05:01 PM IST

CLAT 2026 Application Date: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर शुरू की जाएगी।

July 21, 2025 | 03:58 PM IST

clat exam date: क्लैट एलिजिबिलिटी

CLAT परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा घोषित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

July 21, 2025 | 03:32 PM IST

clat exam date 2025: क्लैट रजिस्ट्रेशन

CLAT 2026 पंजीकरण केवल ऑनलाइन मोड में consortiumofnlus.ac.in पर आयोजित किया जाएगा।

July 21, 2025 | 03:06 PM IST

clat 2026 exam date: क्लैट रजिस्ट्रेशन फीस

CLAT 2026 पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 3,000 रुपए है।

July 21, 2025 | 02:32 PM IST

CLAT 2026: क्लैट आवेदन पत्र

CLAT आवेदन पत्र 2026 CNLUS की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया जाएगा।

July 21, 2025 | 01:59 PM IST

consortium of nlus: क्लैट आवेदन प्रक्रिया

  • एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध क्लैट 2026 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण कराएं।
  • आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

July 21, 2025 | 01:33 PM IST

CLAT 2026 Exam Live: आधिकारिक नोटिस

July 21, 2025 | 01:04 PM IST

क्या CLAT , NEET से कठिन है?

यह एक सब्जेक्टिव प्रश्न है जो उम्मीदवार के कौशल पर निर्भर करता है। साइंस में मजबूत आधार वाले उम्मीदवार के लिए NEET आसान हो सकता है, जबकि शार्प एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल वाले उम्मीदवार के लिए CLAT परीक्षा आसान हो सकती है।

July 21, 2025 | 12:48 PM IST

CLAT में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

CLAT 2025 के लिए, शीर्ष एनएलयू में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को 90 से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे, जो लगभग 75% स्कोर होगा।

July 21, 2025 | 11:54 AM IST

consortium of nlus clat 2026: क्लैट नोटिफिकेशन

क्लैट 2026 नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी, जिसमें पाठ्यक्रम, आवेदन और काउंसलिंग प्रक्रिया सहित अन्य विवरण की जांच कर सकेंगे।

July 21, 2025 | 10:56 AM IST

CLAT 2026 Exam Eate: क्लैट परीक्षा तिथि

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ ('संघ') की कार्यकारी समिति और शासी निकाय ने 20 जुलाई, 2025 को आयोजित अपनी बैठकों में निर्णय लिया कि सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा (CLAT) 2026 रविवार, 7 दिसंबर, 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

July 21, 2025 | 10:31 AM IST

CLAT 2026 Registration: क्लैट 2026 रजिस्ट्रेशन डेट

CLAT 2026 के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल 1 अगस्त, 2025 से सक्रिया हो जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 है।

July 21, 2025 | 10:27 AM IST

CLAT 2026 Exam Live: क्लैट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

clat 2026 registration का आयोजन 1 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2025 तक किया जाएगा।

July 21, 2025 | 10:27 AM IST

CLAT 2026 Exam Live: क्लैट परीक्षा तिथि घोषित

क्लैट 2026 परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]