CAT 2024: कैट परीक्षा की 15 दिन पहले कैसे करें तैयारी? मैनेजमेंट अभ्यर्थी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जांचें
CAT 2024 एडमिट कार्ड iimcat.ac.in पर उपलब्ध है, इसे डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | November 8, 2024 | 10:59 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM Kolkata) द्वारा इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को तीन पालियों में किया जाएगा। भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक वर्ष कैट परीक्षा आयोजित की जाती है। हाल ही में कैट एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
कैट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए अब करीब 15 दिन का कम समय बचा है, ऐसे में देश के बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेजों में एमबीए में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान उम्मीदवारों को अधिक वेटेज वाले विषयों और परीक्षा में अक्सर पूछे जानें वाले प्रश्नों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
CAT 2024 Exam Pattern: कैट एग्जाम पैटर्न
कैट 2024 परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए। कैट पेपर में कुल तीन सेक्शन - 1) वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), 2) डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DIRL) और 3) क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) को शामिल किया गया है। कैट परीक्षा की अवधि दो घंटे है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे।
CAT 2024 Syllabus: कैट सिलेबस
- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन को दो भागों वर्बल एबिलिटी (VA) और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (RC) में बांटा गया है। इसमें कुल 72 अंकों के लिए 24 प्रश्न होंगे।
- डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) सेक्शन CAT परीक्षा का दूसरा भाग है, जिसमें 40 मिनट की समय सीमा के साथ 20 प्रश्न शामिल हैं। इस डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग में बांटा गया है।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन CAT परीक्षा का अंतिम भाग है, जिसमें 22 प्रश्न होंगे। इस सेक्शन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति और मापन की बुनियादी अवधारणाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
CAT 2024 Revision Strategy: तैयारी कैसे करें?
- प्रत्येक परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा अंतिम समय में की गई तैयारी काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। इस दौरान उम्मीदवारों को प्रतिदिन 2 से 3 प्रैक्टिस पेपर हल करने चाहिए।
- DILR में पाई चार्ट और रक्त संबंध, QA में बीजगणित और प्रतिशत तथा VARC में पढ़ने की समझ और वाक्य सुधार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
- प्रत्येक मॉक टेस्ट के बाद, अपनी गलतियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। इससे केंडिडेट को सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर संशोधन में मदद मिलेगी।
- प्रत्येक सेक्शन के लिए आवश्यक सूत्रों और शॉर्टकट विधियों की समीक्षा करें। इससे परीक्षा के दौरान प्रश्नों को अधिक तेजी से और कुशलता से हल कर सकेंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें