CAT 2024: कैट परीक्षा की 15 दिन पहले कैसे करें तैयारी? मैनेजमेंट अभ्यर्थी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जांचें
Abhay Pratap Singh | November 8, 2024 | 10:59 AM IST | 2 mins read
CAT 2024 एडमिट कार्ड iimcat.ac.in पर उपलब्ध है, इसे डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM Kolkata) द्वारा इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को तीन पालियों में किया जाएगा। भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक वर्ष कैट परीक्षा आयोजित की जाती है। हाल ही में कैट एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
कैट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए अब करीब 15 दिन का कम समय बचा है, ऐसे में देश के बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेजों में एमबीए में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान उम्मीदवारों को अधिक वेटेज वाले विषयों और परीक्षा में अक्सर पूछे जानें वाले प्रश्नों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
CAT 2024 Exam Pattern: कैट एग्जाम पैटर्न
कैट 2024 परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए। कैट पेपर में कुल तीन सेक्शन - 1) वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), 2) डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DIRL) और 3) क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) को शामिल किया गया है। कैट परीक्षा की अवधि दो घंटे है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे।
CAT 2024 Syllabus: कैट सिलेबस
- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन को दो भागों वर्बल एबिलिटी (VA) और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (RC) में बांटा गया है। इसमें कुल 72 अंकों के लिए 24 प्रश्न होंगे।
- डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) सेक्शन CAT परीक्षा का दूसरा भाग है, जिसमें 40 मिनट की समय सीमा के साथ 20 प्रश्न शामिल हैं। इस डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग में बांटा गया है।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन CAT परीक्षा का अंतिम भाग है, जिसमें 22 प्रश्न होंगे। इस सेक्शन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति और मापन की बुनियादी अवधारणाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
CAT 2024 Revision Strategy: तैयारी कैसे करें?
- प्रत्येक परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा अंतिम समय में की गई तैयारी काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। इस दौरान उम्मीदवारों को प्रतिदिन 2 से 3 प्रैक्टिस पेपर हल करने चाहिए।
- DILR में पाई चार्ट और रक्त संबंध, QA में बीजगणित और प्रतिशत तथा VARC में पढ़ने की समझ और वाक्य सुधार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
- प्रत्येक मॉक टेस्ट के बाद, अपनी गलतियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। इससे केंडिडेट को सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर संशोधन में मदद मिलेगी।
- प्रत्येक सेक्शन के लिए आवश्यक सूत्रों और शॉर्टकट विधियों की समीक्षा करें। इससे परीक्षा के दौरान प्रश्नों को अधिक तेजी से और कुशलता से हल कर सकेंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट