BPSC Assistant Professor DV 2025: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डीवी के लिए एडमिट कार्ड जारी, तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | July 4, 2025 | 12:51 PM IST | 1 min read

बिहार सहायक प्रोफेसर भर्ती के तहत दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी।

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन का आयोजन 7 से 24 जुलाई तक किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन का आयोजन 7 से 24 जुलाई तक किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या 05/2025, 07/2025, 11/2025, 12/2025 और 18/2025 के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (विशेषज्ञ) दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डीवी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार सहायक प्रोफेसर भर्ती के तहत दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है।

राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पेशलिटी) के लिए दस्तावेज सत्यापन 7 से 24 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन दो पालियों में होगा। नोटिस के अनुसार, पहली पाली सुबह 10 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होगी।

Also readBPSC Teacher Recruitment: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर के 7279 पदों के लिए पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि जानें

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में 25 विभागों (स्पेशियलिटी) के तहत कुल 1711 पदों को भरा जाएगा। आयोग ने हाल ही में दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम के साथ ही डीवी के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंर भी जारी किए हैं।

सहायक प्रोफेसर डीवी कॉल लेटर के लिए डायरेक्ट लिंक https://bpsc.bihar.gov.in/FindCard.asp है। अधिक जानकारी और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन शेड्यूल की जांच के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

BPSC Assistant Professor DV Call Letter: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डीवी कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं:

  • बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर डीवी कॉल लेटर 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications