बीपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) पर 5,534 पद और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) पर 1,745 पद भरेगा।
Abhay Pratap Singh | July 2, 2025 | 01:25 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज यानी 2 जुलाई से बिहार विशेष स्कूल शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 28 जुलाई तक बीपीएससी स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है, जबकि एससी/ एसटी, सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग कैंडिडेट (40% या उससे अधिक दिव्यांगता) को 200 रुपए का भुगतान करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहचान प्रमाण के रूप में आधार नंबर नहीं दिया है, उनको 200 रुपए का अतिरिक्त बायोमेट्रिक शुल्क देना होगा।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष - महिला) एवं अनारक्षित महिला कैंडिडेट के लिए 40 वर्ष है। एससी/ एसटी के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है। बिहार विशेष स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी।
बीपीएससी द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 7,279 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 5,534 पद प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और 1,745 पद उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार विशेष शिक्षक अधिसूचना जांच सकते हैं।
नोटिस के अनुसार, “बीपीएससी स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया जाएगा।” अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बिहार स्पेशल स्कूल टीचर 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
एनएसआईयू के ईस्टर्न जोने के अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने यह भी दावा किया कि सरकारी स्कूलों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी स्कूलों को मान्यता देकर शिक्षा के अधिकार अधिनियम का का उल्लंघन किया जा रहा है
Abhay Pratap Singh