Abhay Pratap Singh | July 4, 2025 | 11:49 AM IST | 2 mins read
बीओबी एलबीओ चयन प्रक्रिया में चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट/ साइकोमेट्रिक टेस्ट और समूह चर्चा/ साक्षात्कार को शामिल किया गया है।
नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने आज यानी 4 जुलाई से स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अंतिम तिथि 24 जुलाई तक या उससे पहले बीओबी एलबीओ आवेदन फॉर्म 2025 भर सकते हैं।
बीओबी एलबीओ भर्ती 2025 के तहत सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 850 रुपए और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईएसएम (भूतपूर्व सैनिक) एवं महिला कैंडिडेट को 175 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा इस भर्ती अभियान के माध्यम से देश भर के विभिन्न राज्यों में कुल 2500 पदों को भरेगा।
Also readJPSC ACF Admit Card 2025: जेपीएससी एसीएफ एडमिट कार्ड jpsc.gov.in पर जारी, 13 जुलाई को होगी परीक्षा
लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
बीओबी एलबीओ चयन प्रक्रिया में चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट/ साइकोमेट्रिक टेस्ट को शामिल किया गया है। ऑनलाइन टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को समूह चर्चा/ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 48,480 रुपए से लेकर 85,920 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट बीओबी एलबीओ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं: