नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
Santosh Kumar | November 8, 2024 | 09:35 AM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज यानी 8 नवंबर से शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर 17 नवंबर रात 11:55 बजे तक अपनी चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एमसीसी ने हाल ही में नीट पीजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी किया है।
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। चॉइस लॉकिंग की सुविधा 17 नवंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
शेड्यूल के मुताबिक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 18 से 19 नवंबर तक चलेगी। नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के नतीजे 20 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। जिन सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 21 से 27 नवंबर 2024 के बीच संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा अस्थायी सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 4 दिसंबर को किया जाएगा और उम्मीदवारों के लिए भुगतान सुविधा 4 से 9 दिसंबर (दोपहर 3 बजे तक) तक उपलब्ध रहेगी।
अभ्यर्थी जितने चाहें उतने विकल्प भर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी वरीयता के क्रम में ही विकल्प प्रस्तुत करने होंगे क्योंकि आवंटन इसी के आधार पर होगा। काउंसलिंग समिति प्रत्येक राउंड के बाद नए पंजीकरण और विकल्प प्रस्तुत करने की सुविधा भी प्रदान करेगी।
बता दें कि एमसीसी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण 20 सितंबर से शुरू हुआ था। उम्मीदवार केवल एक बार नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं, एक से अधिक पंजीकरण रद्द कर दिए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी।