PGDM Courses: जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में पीजीडीएम दाखिले के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता मानदंड
पात्र उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट apply.jaipuria.ac.in के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Santosh Kumar | September 30, 2024 | 06:10 PM IST
नई दिल्ली: जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कार्यक्रमों के लिए आवेदन विंडो खोल दी है। योग्य उम्मीदवार जो इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट apply.jaipuria.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पीजीडीएम कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में पीजीडीएम कोर्स 2 साल का पूर्णकालिक नियमित कार्यक्रम है, जो एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित है, एनबीए द्वारा मान्यता प्राप्त है और एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
PGDM Courses: कोर्स के लिए पात्रता मानदंड
आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के स्नातक छात्र, जो 30 जून, 2025 तक अपनी डिग्री पूरी कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे उम्मीदवारों का प्रवेश प्रोविजनल होगा, जिन्हें 1 अक्टूबर 2025 तक स्नातक पूरा होने का प्रमाण पत्र देना होगा। यदि वे यह दस्तावेज नहीं देते हैं, तो उन्हें कार्यक्रम से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा, आवेदकों को CAT 2024, CMAT, XAT, MAT, या GMAT में से किसी एक परीक्षा में वैध स्कोर होना चाहिए।
Also read IIM Ahmedabad vs IIM Lucknow: प्लेसमेंट की दौड़ में कौन-सा संस्थान आगे? जानें आंकड़े, विश्लेषण
PGDM Admissions: इन कार्यक्रमों में लें प्रवेश
स्नातक और इच्छुक प्रबंधन पेशेवर निम्नलिखित में से किसी भी कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं-
- पीजीडीएम
- पीजीडीएम (खुदरा प्रबंधन)
- पीजीडीएम (विपणन)
- पीजीडीएम (सेवा प्रबंधन)
- पीजीडीएम (वित्तीय सेवाएं)
JIM Placement: संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के अनुसार, इस प्लेसमेंट सीजन में 98% से अधिक छात्रों को नौकरी मिली, जिनका औसत वेतन पैकेज 9.05 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा। संस्थान के शीर्ष भर्तीकर्ताओं में 375 से अधिक कंपनियां शामिल हैं।
बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र में प्लेसमेंट का महत्वपूर्ण 40% हिस्सा रहा, जबकि कंसल्टिंग, आईटी, एफएमसीजी और मीडिया में भी अवसर थे। बजाज फाइनेंस लिमिटेड, ब्लैकरॉक, केपीआईटी और अदानी ग्रुप जैसी नई साझेदारियों ने प्लेसमेंट के अवसरों को और बढ़ाया।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें