Abhay Pratap Singh | July 6, 2025 | 03:26 PM IST | 1 min read
यूकेपीएससी अपर पीसीएस 2025 प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर चुनौती दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ उच्च अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 (Upper PCS) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। उत्तराखंड अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर यूकेपीएससी अपर पीसीएस आंसर की जांच सकते हैं ।
यूकेपीएससी अपर पीसीएस प्रोविजनल आंसर की 2025 पर उम्मीवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। यूकेपीएससी अपर पीसीएस 2025 प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर चुनौती दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की सहायता से pscuk.net.in पर लॉगिन करना होगा।
कैंडिडेट यूकेपीएससी अपर पीसीएस आंसर की 2025 के खिलाफ 11 जुलाई तक आपत्तियां उठा सकते हैं। आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपए का शुल्क देना होगा। आपत्ति शुल्क का भुगतान नहीं होने पर ऑनलाइन आंसर की ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जाएगा। शुल्क जमा करने के बाद कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आंसर की ऑब्जेक्शन लिंक के अतिरिक्त ईमेल, डाक या अन्य किसी माध्यम से दर्ज आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही, अंतिम तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।”
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से 123 पदों को भरा जाएगा। यूकेपीएससी अपर पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।
नीचे बताए गए चरणों का पालन करके यूकेपीएससी अपर पीसीएस प्री आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं: