आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 2025 पास करने वाले उम्मीदवारों को एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होना होगा।
Abhay Pratap Singh | July 7, 2025 | 07:38 AM IST
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट 2025 पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों को रोल नंबर की जांच कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट के साथ ही कटऑफ अंकों की भी घोषणा की जाएगी।
आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा के लिए लगभग 1.21 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी-2 के लिए उपस्थित होना होगा। आरआरबी एनटीपीसी 2025 चयन प्रक्रिया में सीबीटी-1, सीबीटी-2, सीबीएटी, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण को शामिल किया गया है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तर भर्ती 2025 के तहत कुल 11,558 पदों को भरेगा, जिसमें ग्रेजुएट लेवल के 8,113 पद और अंडरग्रेजुएड लेवल के 3,445 पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति स्टेशन मास्टर, जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट और कमर्शियल सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर की जाएगी।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी स्नातक लेवल सीबीटी-1 की परीक्षा की आंसर की 1 जुलाई 2025 को जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 6 जुलाई तक का समय दिया गया था। लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परिणाम 2025 रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा: