Bihar CET BEd Merit List 2025: बिहार इंटीग्रेटेड बीएड सीईटी की पहली मेरिट लिस्ट जारी, कल से शुरू होंगे एडमिशन

Santosh Kumar | December 7, 2025 | 06:45 PM IST | 1 min read

बिहार सीईटी आईएनटी बीएड मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

मेरिट लिस्ट में चुने गए उम्मीदवारों के नाम, रैंक और अलॉट किए गए कॉलेजों के नाम शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (बीआरएबीयू) ने 2025-28 सेशन के लिए 4 साल के इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। बिहार सीईटी आईएनटी बीएड मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों के नाम, रैंक और अलॉट किए गए कॉलेजों के नाम शामिल हैं।

पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन 8 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होंगे। सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे एडमिशन प्रोसेस पूरा करें और 19 दिसंबर तक एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट अधिकारी के ऑफिस में जमा करें।

मेरिट के आधार पर, उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 10वीं-12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।

Also read UGC: यूजीसी ने एक और भारतीय भाषा सीखें पहल पर उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए जारी की गाइडलाइंस

कॉलेज 19 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करेंगे। जिन कैंडिडेट्स को पहली मेरिट लिस्ट में सीट नहीं मिली है, उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट और एडमिशन के अगले राउंड के अपडेट के लिए वेबसाइट्स चेक करते रहना चाहिए।

सीईटी परीक्षा अक्टूबर में हुई, और एप्लीकेशन 9 से 26 सितंबर तक स्वीकार किए गए। पूरे राज्य से जो उम्मीदवार टीचर बनना चाहते थे, उन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। पहली मेरिट लिस्ट में 400 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]