WBBSE 10th Result 2024 Out: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम wbresults.nic.in पर जारी, 86.31% छात्र पास
WBBSE 10th Result 2024 की जांच करने के लिए, छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
Santosh Kumar | May 2, 2024 | 09:11 AM IST
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (डबल्यूबीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है। बोर्ड ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। डब्ल्यूबीबीएसई के सचिव सुब्रतो घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट का ऐलान किया है।
WBBSE 10th Result 2024 की जांच करने के लिए, छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के 80 दिनों के भीतर कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।
इस साल कुल 9,12,598 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 4,03,900 लड़के और 5,08,698 लड़कियां शामिल थीं। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा में 7,64,252 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस साल लड़कों की तुलना में 25.59% ज्यादा लड़कियां शामिल हुईं।
WB Secondary Result 2024: उत्तीर्ण प्रतिशत
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की तरह ही रहा है। छात्र पिछले 5 वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत नीचे देख सकते हैं-
2024- 86.31%
2023- 86.15%
2022- 86.60%
2021- 100%
2020- 86.34%
Also read WBBSE 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम जारी, इन वेबसाइटों पर नतीजे
WB Madhyamik 10th Result 2024: डाउनलोड प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं परिणाम 2024 आसानी से देख सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।
- WB Madhyamik Result Link टैब पर क्लिक करें।
- वेबसाइट पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- WBBSE Madhyamik Result 2024 प्रदर्शित किया जाएगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
WBBSE 10th Result 2024 Via SMS: एसएमएस से देखें रिजल्ट
डबल्यूबीबीएसई परिणाम 2024 को एसएमएस सेवा के माध्यम से जांचा जा सकता है। डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक परिणाम 2024 की घोषणा के बाद, छात्र इस प्रकार अपनी योग्यता स्थिति की जांच कर सकते हैं-
- एसएमएस भेजने के लिए मैसेज इनबॉक्स पर जाएं।
- टाइप करें WB10 उसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- इसे 56070 या 56263 नंबर पर भेज दें।
- WBBSE Result 2024 Class 10 छात्रों को मोबाइल नंबर पर संदेश के रूप में मिलेगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज