Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 3 शेड्यूल रिवाइज्ड, 1 नवंबर को सीट आवंटन

Saurabh Pandey | October 27, 2025 | 03:48 PM IST | 2 mins read

उत्तराखंड नीट यूजी राउंड- I और II में आवंटित सीट को सरेंडर/वापसी/इस्तीफा देने की विस्तृत प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक अलग लिंक के रूप में अपलोड कर दी गई है।

एचएनबीयूएमयू उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) ने उत्तराखंड नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट hnbumu.ac.in के माध्यम पंजीकरण करने, विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक है।

उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक राउंड-I और II की प्रवेशित सीट को सरेंडर/वापस लेने/त्यागने की अंतिम तिथि भी 29 अक्टूबर 2025 तक है। उम्मीदवारों के डेटा की प्रोसेसिंग 30 से 31 अक्टूबर तक चलेगी।

उत्तराखंड नीट यूजी राउंड- I और II में आवंटित सीट को सरेंडर/वापसी/इस्तीफा देने की विस्तृत प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक अलग लिंक के रूप में अपलोड कर दी गई है।

Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: सीट आवंटन रिजल्ट डेट

उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 1 नवंबर 2025 को जारी किया, जबकि आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक है।

एचएनबीयूएमयू उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड करेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hnbumu.ac.in के माध्यम से उत्तराखंड नीट काउंसलिंग 2025 परिणाम डाउनलोड करना होगा।

Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग विवरण

उत्तराखंड नीट 2025 काउंसलिंग के माध्यम से राज्य कोटा और अखिल भारतीय प्रबंधन कोटा दोनों सीटें भरी जाएंगी। उत्तराखंड के सरकारी/निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों द्वारा संचालित MBBS/BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) राज्य कोटे की 85% और निजी कॉलेजों की 100% सीटें भरने के लिए एक मॉप-अप राउंड सहित कुल तीन राउंड काउंसलिंग आयोजित करेगा। उत्तराखंड नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के माध्यम से कुल 1150 एमबीबीएस सीटें और 300 बीडीएस सीटें भरी जाएंगी।

Also read NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन, राउंड 3 फाइनल सीट आवंटन जारी, रिपोर्टिंग डेट

Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • नीट प्रवेश पत्र
  • नीट परिणाम (रैंक लेटर)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (केवल उत्तराखंड के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए)
  • फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]