NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन, राउंड 3 फाइनल सीट आवंटन जारी, रिपोर्टिंग डेट

Saurabh Pandey | October 23, 2025 | 06:25 PM IST | 2 mins read

नीट यूजी राउंड 3 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 22 अक्टूबर को घोषित किया गया था। उम्मीदवारों को उसी दिन शाम 6 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराने की अनुमति थी।

जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के तीसरे दौर में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें कैंडिडेट लॉगिन लिंक के माध्यम से आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा।(आधिकारिक वेबसाइट)
जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के तीसरे दौर में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें कैंडिडेट लॉगिन लिंक के माध्यम से आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन किया है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक एमसीसी ने राउंड 3 फाइनल सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवार ने काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से अपने आवंटित संस्थान की जांच कर सकते हैं।

नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग में जिन मेडिकल उम्मीदवारों को सीटें आवंटित होंगी, उन्हें 24 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग में शामिल सीट आवंटित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन संस्थाओं द्वारा 2 और 3 नवबंर तक किया जाएगा।

नीट यूजी राउंड 3 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 22 अक्टूबर को घोषित किया गया था। उम्मीदवारों को उसी दिन शाम 6 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराने की अनुमति थी।

NEET UG Counselling 2025: दस्तावेजों की सूची

जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के तीसरे दौर में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें कैंडिडेट लॉगिन लिंक के माध्यम से आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा। प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।

  • नीट यूजी रैंक कार्ड
  • नीट यूजी प्रवेश पत्र
  • नीट यूजी आवंटन पत्र
  • कक्षा 10वीं/12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • वैध पहचान पत्र
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • अन्य दस्तावेज

Also read DNB Final Exam December 2025: डीएनबी दिसंबर फाइनल परीक्षा पंजीकरण शुरू, nbe.edu.in से करें आवेदन, एग्जाम डेट

NEET UG Counselling 2025: सीट आवंटन डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  2. संशोधित अंतिम आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  3. नीट यूजी अंतिम सीट आवंटन परिणाम प्रदर्शित होगा।
  4. नीट यूजी फाइनल आवंटन पीडीएफ डाउनलोड करें।

NEET UG Counselling 2025: स्ट्रे वैकेंसी राउंड

चरणकाउंसलिंग शेड्यूल काउंसलिंग तिथि काउंसलिंग समय
1भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा अस्थायी सीट मैट्रिक्स का सत्यापन4 नवम्बर, 2025
2पंजीकरण / भुगतान4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तकभुगतान सुविधा 3 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध
3विकल्प भरना / लॉक करना5 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तकविकल्प लॉकिंग 9 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
4सीट आवंटन की प्रक्रिया10 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक
5 सीट आवंटन रिजल्ट12 नवंबर 2025
6अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग13 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications