Saurabh Pandey | October 23, 2025 | 05:34 PM IST | 2 mins read
डीएनबी फाइनल एक दो-चरणीय परीक्षा है, जिसमें सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा शामिल है। सैद्धांतिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पात्र उम्मीदवार को प्रायोगिक परीक्षा में बैठने की अनुमति है। सैद्धांतिक परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने वाले उम्मीदवारों को सैद्धांतिक परीक्षा में दोबारा बैठना होगा।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) दिसंबर 2025 फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर है।
डीएनबी फाइनल एक दो-चरणीय परीक्षा है, जिसमें सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा शामिल है। सैद्धांतिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पात्र उम्मीदवार को प्रायोगिक परीक्षा में बैठने की अनुमति है। सैद्धांतिक परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने वाले उम्मीदवारों को सैद्धांतिक परीक्षा में दोबारा बैठना होगा।
वे उम्मीदवार जिन्होंने एनबीईएमएस में पंजीकरण के बाद किसी भी एनबीईएमएस मान्यता-प्राप्त संस्थान में डीएनबी प्रशिक्षु के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त किया है और 30 जून 2026 तक अपना निर्धारित (एनबीईएमएस द्वारा जारी पंजीकरण पत्र के अनुसार) प्रशिक्षण पूरा कर रहे हैं, वे उसी स्पेशलिटी में डीएनबी फाइनल परीक्षा दे सकते हैं।
उम्मीदवार | परीक्षा शुल्क (सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक) | पंजीकरण शुल्क | कुल राशि |
---|---|---|---|
डीएनबी ट्रेनी | 5,250 रुपये | लागू नहीं | 5,250 रुपये |
एमडी/एमएस | 5,250 रुपये | 1,000 रुपये | 6,250 रुपये |
डीएनबी फाइनल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर, 2025 से एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
एनबीईएमएस ने दिसंबर 2025 में होने वाली डीएनबी फाइनल थ्योरी परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, डीएनबी फाइनल थ्योरी परीक्षा 18, 19, 20 और 21 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित माध्यम से आयोजित की जाएगी।
डीएनबी फाइनल एक क्वालीफाइंग प्राप्त परीक्षा है। डीएनबी फाइनल परीक्षा (सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक) के परिणाम उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण के रूप में घोषित किए जाते हैं। यदि उम्मीदवार परिणाम घोषित होने की तिथि तक अंतरिम रूप से पात्र है, तो उसका परिणाम रोक लिया जाएगा और निर्धारित कट-ऑफ तिथि तक अपेक्षित दस्तावेज प्राप्त होने पर ही पात्र होने की स्थिति में घोषित किया जाएगा। परिणाम एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर देखे जा सकते हैं।