NEET MDS 2025: नीट एमडीएस क्वालीफाइंग परसेंटाइल में कमी के बाद संशोधित कटऑफ स्कोर जारी

Saurabh Pandey | August 15, 2025 | 05:41 PM IST | 1 min read

यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक पत्र के बाद लिया गया, जिसमें कहा गया था कि प्रत्येक श्रेणी (सामान्य, एससी/एसटी/ओबीसी, और यूआर-पीडब्ल्यूडी) के लिए न्यूनतम योग्यता प्रतिशत 19.863 प्रतिशत कम कर दिए गए हैं।

एनबीईएमएस ने 15 मई, 2025 को नीट एमडीएस परिणाम घोषित किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनबीईएमएस ने 15 मई, 2025 को नीट एमडीएस परिणाम घोषित किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा न्यूनतम पर्सेंटाइल आवश्यकता में कमी के आदेश के बाद, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने NEET-MDS 2025 के लिए क्वालीफाइंग अंकों में संशोधन किया है। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के एमडीएस विनियम, 2017 और इसके 2018 संशोधन के अनुसार, सभी श्रेणियों के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 19.863 अंक कम कर दिए गए हैं।

एनबीईएमएस ने 15 मई, 2025 को नीट एमडीएस परिणाम घोषित किया गया है। बोर्ड ने कहा कि परिणामों के साथ प्रकाशित नीट एमडीएस रैंक सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एनबीईएमएस ने स्पष्ट किया कि यह संशोधन 15 मई, 2025 को पहले से प्रकाशित रैंक को प्रभावित नहीं करेगा। उम्मीदवारी तब तक अंतरिम रहेगी जब तक कि NEET-MDS 2025 सूचना बुलेटिन में दी गई सभी पात्रता शर्तें पूरी नहीं हो जातीं, जिसमें आवश्यकतानुसार फेस आईडी/बायोमेट्रिक सत्यापन भी शामिल है।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे काउंसलिंग शेड्यूल की अपडेट के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in नियमित रूप से देखते रहें।

किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया एनबीईएमएस से 011-45593000 पर संपर्क करें या एनबीईएमएस को इसके संचार वेब पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php? पर लिखें।

Also read DNB June 2025 Final Result: डीएनबी जून फाइनल रिजल्ट natboard.edu.in पर जारी, 26 अगस्त से शुरू होगा प्रैक्टिकल

NEET MDS 2025: क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल

श्रेणी
न्यूनतम अर्हता मानदंड
मूल कट-ऑफ स्कोर (960 में से)
संशोधित अर्हता मानदंड (MoHFW पत्र अनुसार)
संशोधित कट-ऑफ स्कोर (960 में से)
सामान्य वर्ग (UR/EWS)
50वां पर्सेंटाइल
261
30.137वां पर्सेंटाइल
197
सामान्य वर्ग – PwBD
45वां पर्सेंटाइल
244
25.137वां पर्सेंटाइल
182
अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी)
40वां पर्सेंटाइल
227
20.137वां पर्सेंटाइल
168
एससी/एसटी/ओबीसी के PwBD उम्मीदवार
40वां पर्सेंटाइल
227
20.137वां पर्सेंटाइल
168

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications