Saurabh Pandey | August 14, 2025 | 07:51 PM IST | 1 min read
एमसीसी ने अभ्यर्थियों से सत्यापन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति तथा उनकी फोटोकॉपी साथ लाने को कहा है। अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने से पहले आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा।
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। पहले राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित हुई हैं, वे 22 अगस्त 2025 तक रिपोर्टिंग, जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवंटित संस्थानों में शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन संस्थानों द्वारा 23 अगस्त को किया जाएगा।
एमसीसी ने अभ्यर्थियों से सत्यापन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति तथा उनकी फोटोकॉपी साथ लाने को कहा है। अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने से पहले आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा।
Also read UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट upneet.gov.in पर जारी
एमसीसी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी नीट यूजी 2025 अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि AIIMS, नई दिल्ली की एससी (PwD) श्रेणी की एक सीट को NEET UG 2025 राउंड-1 काउंसलिंग के सीट मैट्रिक्स से हटा दिया गया है। यह निर्णय कबीर पहाड़िया बनाम राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एवं अन्य के मामले में SLA(C) संख्या 29275/2025 में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है।