MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी मॉप अप राउंड शेड्यूल रिवाइज्ड, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन डेट जानें

Saurabh Pandey | October 24, 2025 | 02:38 PM IST | 2 mins read

मॉप अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार, यदि नए भरे गए विकल्पों को लॉक नहीं करते हैं, तो उन्हें पिछले राउंड में प्रवेशित कॉलेज में ही प्रवेश दिया जाएगा।

डीएमई ने सुख सागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में एमबीबीएस सीटों को 150 से बढ़ाकर 200 करने की भी घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)
डीएमई ने सुख सागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में एमबीबीएस सीटों को 150 से बढ़ाकर 200 करने की भी घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) ने एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड कार्यक्रम में एक बार फिर संशोधन किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, मॉप-अप राउंड के लिए पात्र उम्मीदवारों की संशोधित राज्य मेरिट सूची का प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जाएगा।

इसके साथ ही रिक्त सीटों का प्रकाशन और चॉइस फिलिंग और लॉकिंग भी 25 अक्टूबर से ही शुरू होगी। डीएमई ने स्पष्ट किया है कि इस राउंड में सभी प्रतिभागियों के लिए नए सिरे से चॉइस फिलिंग अनिवार्य है।

राज्य में एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर मॉप-अप राउंड पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

MP NEET UG Counselling 2025: सीट आवंटन रिजल्ट

एमपी नीट यूजी मॉप अप राउंड के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 29 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश के लिए आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगी।

मॉप अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार, यदि नए भरे गए विकल्पों को लॉक नहीं करते हैं, तो उन्हें पिछले राउंड में प्रवेशित कॉलेज में ही प्रवेश दिया जाएगा।

एमपी नीट यूजी मॉप अप राउंड के लिए 24 अक्टूबर 2025 (शाम 4 बजे) तक इस्तीफा देने वाले उम्मीदवारों को सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 2 लाख रुपये और एनआरआई उम्मीदवारों के लिए 10 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार काउंसलिंग के अगले राउंड के लिए पात्र नहीं होंगे।

Also read NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन, राउंड 3 फाइनल सीट आवंटन जारी, रिपोर्टिंग डेट

MP NEET UG 2025: मॉप अप राउंड पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, "अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग" पर क्लिक करें।
  • अब मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन लिंक चुनें।
  • अपना NEET UG 2025 रोल नंबर, आवेदन संख्या और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें। व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म पूरा करें।
  • अब निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • ऑनलाइन भुगतान विकल्पों के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications