संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में आयोजित की जाती है।
Santosh Kumar | February 21, 2025 | 09:40 AM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन विंडो आज यानी 21 फरवरी को बंद हो जाएगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए यूपीएससी सीएसई फॉर्म भर सकते हैं।
इससे पहले आयोग ने परीक्षा के पहले चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दूसरी बार बढ़ाई थी। यूपीएससी द्वारा यह परीक्षा हर साल तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में आयोजित की जाती है।
सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जनवरी में जारी की गई थी और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी तय की गई थी। फरवरी की शुरुआत में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 फरवरी कर दी गई थी।
यूपीएससी ने जारी नोटिस में कहा था कि सिविल सेवा (प्रारंभिक)-2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक)-2025 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 फरवरी 2025 शाम छह बजे तक कर दी गई है।
नोटिस के मुताबिक, आवेदक 22 से 28 फरवरी 2025 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। हालांकि, तारीख बढ़ाने का कारण नहीं बताया गया था। अभ्यर्थियों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए करीब 979 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 38 पद 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा और आईएफएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा। प्रीलिम्स में दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने यूजीसी नेट रिजल्ट डेट की पुष्टि की है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar