UPSC CMS 2025: यूपीएससी सीएमएस पंजीकरण upsconline.gov.in पर शुरू, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आवेदन शुल्क जानें

यूपीएससी सीएमएस 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को upsconline.nic.in पर आधिकारिक लिंक के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है।

यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 20, 2025 | 11:27 AM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 तक है।

यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को 12 मार्च से 18 मार्च तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव करने का अवसर दिया जाएगा।

यूपीएससी सीएमएस 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को upsconline.nic.in पर आधिकारिक लिंक के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है।

UPSC CMS 2025: आयु सीमा

यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UPSC CMS 2025: आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीएमएस के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला, ओबीसी, एससी, एसटी आवेदकों के लिए आवेदन पत्र निःशुल्क है।

UPSC CMS 2025: पात्रता मानदंड

यूपीएससी सीएमएस 2025 के लिए आवेदन करने के लिए एमबीबीएस की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार पात्र हैं। जिन आवेदकों को अभी एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा देनी है, वे भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

UPSC CMS 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • अब दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें।
  • यूपीएससी सीएमएस आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

UPSC CMS Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

कैटेगरी- I

चिकित्सा अधिकारी ग्रेड सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के सब-कैडर - 226 पद

कैटेगरी- II

  • रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी - 450 पद
  • नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 9 पद
  • दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II - 20 पद

Also read UPPSC Staff Nurse Mains Admit Card 2023: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेन्स एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी

UPSC CMS 2025: परीक्षा शेड्यूल

इवेंट
तारीख
पंजीकरण तिथि
19 फरवरी 2025
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
11 मार्च 2025
करेक्शन विंडो
12 से 18 मार्च 2025
परीक्षा तिथि
20 जुलाई 2025

UPSC CMS 2025: परीक्षा तिथि

यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित होने वाली है। परीक्षा से लगभग दो सप्ताह पहले यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications