Saurabh Pandey | February 19, 2025 | 08:11 PM IST | 2 mins read
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेन्स परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स मेन्स एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) मेन्स लिखित परीक्षा-2023 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेन्स 2023 परीक्षा 23 फरवरी 2025 को एक ही पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक लखनऊ जिले के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन (ग्राउंड फ्लोर), कैंप कार्यालय, सेक्टर-डी अलीगंज, लखनऊ में आयोजित की जाएगी।
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेन्स परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और साथ लेकर जाना होगा।
Also read BPSC 70th Mains 2025: बीपीएससी 70वीं मेन्स एग्जाम शेड्यूल जारी, 21 फरवरी से शुरू होगा पंजीकरण
बता दें कि यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेन्स पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त को शुरू हुई और 29 सितंबर, 2023 को समाप्त हुई थी। यह भर्ती अभियान संगठन में 2240 स्टाफ नर्स पदों को भरने के लिए आयोजित किया जाएगा।
भर्ती बोर्ड रेलवे आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट के साथ परीक्षा एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप रिलीज की तारीख भी साझा करेगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे।
Santosh Kumar