UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ugcnet.nta.ac.in से कर सकेंगे डाउनलोड

एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को 85 विषयों के लिए आयोजित की गई।

एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 के साथ या उससे पहले परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 के साथ या उससे पहले परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 21, 2025 | 07:32 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 21 फरवरी को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) दिसंबर 2024 का रिजल्ट घोषित कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने यूजीसी नेट रिजल्ट डेट की पुष्टि की है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 के साथ या उससे पहले परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगी। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को 85 विषयों के लिए आयोजित की गई।

एनटीए ने 31 जनवरी, 2025 को आयोजित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की। परीक्षा के लिए 8,49,166 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 6,49,490 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल उपस्थिति 76.5% दर्ज की गई।

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट फाइनल आंसर की जल्द

एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 फरवरी तक का समय दिया था। ऐसे में अब एनटीए किसी भी समय परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी करने की घोषणा कर सकता है।

यूजीसी नेट परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में 558 परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित की गई। यूजीसी नेट दिसंबर परिणाम 2024 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

Also readCSIR NET December 2024: सीएसआईआर नेट दिसंबर सिटी इंटिमेशन स्लिप csirnet.nta.ac.in पर जारी, एडमिट कार्ड जल्द

NTA UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट कटऑफ, पासिंग मार्क्स

यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक चाहिए। ओबीसी-एनसीएल, पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर श्रेणियों के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक चाहिए।

यूजीसी नेट कटऑफ 2024 लिस्ट हर विषय के लिए अलग-अलग होगी। यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नेट कटऑफ 2024 की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 के संबंध में किसी भी विसंगति या संदेह के मामले में, उम्मीदवार सहायता के लिए 011-40759000 पर या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications