UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक षड्यंत्र का पर्दाफाश, एसटीएफ ने 15 ठगों को किया अरेस्ट
Santosh Kumar | February 17, 2024 | 08:50 AM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 आज यानी 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जानी है। परीक्षा राज्य के 75 जिलों के 2377 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज यानी 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जानी है। इससे पहले यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मऊ और गाजीपुर की पुलिस टीम ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, अभ्यर्थियों से पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले 15 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
मऊ एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को अन्य जिलों के साथ मऊ जिले में भी पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है, जिसमें 89000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मऊ जिले के अमित सिंह, सोनू (सिद्धार्थ), सुनील राजभर, रामकरन राम और गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न यादव के रूप में की गई है।
UP Police Paper Leak: पेपर लीक गिरोह के पास बरामद चीजें
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, गिरोह के पास 11 ब्लैंक चेक, 32 मार्कशीट, छह से अधिक आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और 11 मोबाइल बरामद हुए। एसपी ने कहा, अभियुक्तों के पास से तमाम सरकारी अधिकारियों की मोहर भी बरामद किए गए हैं।
गाजीपुर पुलिस ने आज UP Police Constable Exam के पास करने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह के सरगना गोपेश यादव सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 6 लाख रुपये और 27 लाख रुपये के चेक भी बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा नोएडा यूनिट ने झांसी पेपर लीक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 एसयूवी, 10 एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, 3 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड और 2 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मऊ निवासी मोनू कुमार और बिहार के नालंदा जिले की रजनी के रूप में की गई।
एसटीएफ ने कहा कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत नवाबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
अगली खबर
]UP Police Constable Exam 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज, इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें परीक्षा स्थल
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा राज्य के 75 जिलों के 2377 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा की प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए हर जिले के अलावा भर्ती बोर्ड मुख्यालय में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी