UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक षड्यंत्र का पर्दाफाश, एसटीएफ ने 15 ठगों को किया अरेस्ट
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 आज यानी 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जानी है। परीक्षा राज्य के 75 जिलों के 2377 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | February 17, 2024 | 08:50 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज यानी 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जानी है। इससे पहले यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मऊ और गाजीपुर की पुलिस टीम ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, अभ्यर्थियों से पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले 15 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
मऊ एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को अन्य जिलों के साथ मऊ जिले में भी पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है, जिसमें 89000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मऊ जिले के अमित सिंह, सोनू (सिद्धार्थ), सुनील राजभर, रामकरन राम और गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न यादव के रूप में की गई है।
UP Police Paper Leak: पेपर लीक गिरोह के पास बरामद चीजें
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, गिरोह के पास 11 ब्लैंक चेक, 32 मार्कशीट, छह से अधिक आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और 11 मोबाइल बरामद हुए। एसपी ने कहा, अभियुक्तों के पास से तमाम सरकारी अधिकारियों की मोहर भी बरामद किए गए हैं।
गाजीपुर पुलिस ने आज UP Police Constable Exam के पास करने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह के सरगना गोपेश यादव सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 6 लाख रुपये और 27 लाख रुपये के चेक भी बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा नोएडा यूनिट ने झांसी पेपर लीक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 एसयूवी, 10 एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, 3 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड और 2 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मऊ निवासी मोनू कुमार और बिहार के नालंदा जिले की रजनी के रूप में की गई।
एसटीएफ ने कहा कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत नवाबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
अगली खबर
]UP Police Constable Exam 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज, इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें परीक्षा स्थल
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा राज्य के 75 जिलों के 2377 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा की प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए हर जिले के अलावा भर्ती बोर्ड मुख्यालय में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें