Santosh Kumar | February 17, 2024 | 07:34 AM IST | 2 mins read
बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) आज यानि 17 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा 2 दिन 17, 18 फरवरी को 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के संबंध में उम्मीदवारों के साथ कुछ दिशानिर्देश साझा किए हैं, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले जरूर एक बार देखना चाहिए।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा राज्य के 75 जिलों के 2377 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा की प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए हर जिले के अलावा भर्ती बोर्ड मुख्यालय में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
UP Police Constable Exam 2023 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है, जबकि दोपहर की पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
UP Police Constable Exam के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा से संबंधित अधिक दिशानिर्देश पढ़ने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक साइट पर भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस परीक्षा अभियान का लक्ष्य 60,244 कांस्टेबल पदों को भरना है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का लक्ष्य सभी प्रतिभागियों के लिए निष्पक्ष और कुशल परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।