UP NEET PG Counselling 2025: यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 2 जनवरी से पंजीकरण, 12 को आवंटन

Saurabh Pandey | December 31, 2025 | 03:48 PM IST | 2 mins read

यूपी नीट पीजी के पहले/दूसरे राउंड की काउंसलिंग से अनावंटित तथा प्रवेशित अभ्यर्थियों को तीसरे राउंड की कांउसलिंग में शामिल करने के लिए दोबारा सिक्योरिटी मनी जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

यूपी नीट पीजी के तीसरे राउंड की कांउसलिंग में सीटों का आवंटन मेरिट सूची के आधार पर होगा। (आधिकारि वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय ने एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएनबी पाठ्यक्रमों के लिए यूपी नीट पीजी 2025 के तीसरे राउंड की काउंसलिंग का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है।

यह राउंड संशोधित एमसीसी समय-सीमा के अनुसार आयोजित किया जा रहा है और इसमें ऑनलाइन पंजीकरण, चयन प्रक्रिया, सीट आवंटन, परिणाम घोषणा और उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटा सीटों के लिए अनिवार्य जॉइनिंग शामिल है।

उत्तर प्रदेश नीट पीजी 2025 के तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 जनवरी 2026 (सुबह 11 बजे) से शुरू होगा और 5 जनवरी 2026 (दोपहर 2 बजे) तक खुला रहेगा। केवल वे उम्मीदवार जो पंजीकरण पूरा कर लेंगे और आवश्यक सुरक्षा राशि जमा कर देंगे, वे ही चयन प्रक्रिया पूरी करने और सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे।

यूपी नीट पीजी के पहले/दूसरे राउंड की काउंसलिंग से अनावंटित तथा प्रवेशित अभ्यर्थियों को तीसरे राउंड की कांउसलिंग में शामिल करने के लिए दोबारा सिक्योरिटी मनी जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

दूसरे राउंड की कांउसलिंग से आवंटित अभ्यर्थियों के द्वारा प्रवेश न लेने अथवा प्रवेश के बाद त्याग-पत्र देने के बाद अभ्यर्थी द्वारा जमा की गई पूरी सिक्योरिटी धनराशि जब्त कर ली जाएगी।

UP NEET PG Counselling 2025: चॉइस फिलिंग-लॉकिंग विवरण

यूपी नीट पीजी के तीसरे राउंड की कांउसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी द्वारा चॉइस फिलिंग के बाद चॉइस लॉक करना अनिवार्य है, चॉइस लॉक न करने की स्थिति में अभ्यर्थी को सीट आवंटन की प्रकिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थी द्वारा चॉइस लाक करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव अथवा परिवर्तन नहीं हो सकेगा और न हीं इस सम्बन्ध में महानिदेशालय में प्राप्त किसी भी प्रार्थना पत्र पर विचार किया जाएगा। यूपी नीट पीजी के तीसरे राउंड की कांउसलिंग में सीटों का आवंटन मेरिट सूची के आधार पर होगा।

Also read AIIMS Jammu News: एम्स-जम्मू ने ट्रॉमेटोलॉजी संस्थान, हेल्थकेयर में एआई सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया

UP NEET PG Counselling 2025: राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल

राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण करने की तिथि
2 जनवरी 2026 (सुबह 11 बजे) से 5 जनवरी 2026 (दोपहर 2 बजे) तक
पंजीकरण शुल्क एवं सिक्योरिटी शुल्क जमा करने की तिथि
2 जनवरी 2026 (सुबह 11 बजे) से 5 जनवरी 2026 (शाम 5 बजे) तक
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि
5 जनवरी 2026
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि
6 जनरी 2026 (सुबह 11 बजे) से 9 जनवरी 2026 (दोपहर 2 बजे) तक
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि
12 जनवरी 2026
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि
13 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]