Abhay Pratap Singh | December 31, 2025 | 10:42 AM IST | 2 mins read
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की सिफारिशों और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की स्वीकृत के अनुसार केवल पात्र उम्मीदवारों को ही एफएमजीई दिसंबर 2025 में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) दिसंबर 2025 सत्र के लिए अधूरे दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2026 तक बढ़ा दी है। इससे पहले, अपूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी तिथि 2 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई थी।
दस्तावेज सूचना बुलेटिन में निर्धारित मानदंडों के अनुसार उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आवश्यक हैं। किसी कमी का उत्तर केवल एक बार ही अपलोड किया जा सकता है। एक बार इस विकल्प का उपयोग करने के बाद दूसरा दस्तावेज अपलोड करने के लिए कोई लिंक उपलब्ध नहीं होगा।
एफएमजीई दिसंबर 2025 के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट exam.natboard.edu.in/fmge.php के माध्यम से डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं। कमियों से संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या, जन्मतिथि और लॉगिन जैसे क्रेडेंशियल की सहायता से ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना में एनबीईएमएस ने कहा कि, “त्रुटिपूर्ण दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 से बढ़ाकर 7 जनवरी 2026 कर दी गई है। किसी भी प्रश्न के लिए कैंडिडेट 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं।”
Also readFMGE Final Correction Window 2026: एफएमजीई फाइनल एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन, एडिटेबल फील्ड्स जानें
नोटिस में कहा गया, “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की सिफारिशों और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की स्वीकृत के अनुसार केवल पात्र उम्मीदवारों को ही FMGE में बैठने की अनुमति दी जाएगी।”
एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा 17 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर का विवरण 2 जनवरी को और एफएमजीई दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड 14 जनवरी, 2026 को जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए natboard.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।
लाखों उम्मीदवारों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है, क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार एसटीईटी रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे। बीएसईबी एसटीईटी 2025 रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जारी किए जाएंगे।
Santosh Kumar