Saurabh Pandey | December 29, 2025 | 04:00 PM IST | 1 min read
एफएमजीई परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरते समय गलत जानकारी वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा। एफएमजीई हॉल टिकट 2025 केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा जिनके आवेदन पत्र में सही जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में फाइनल करेक्शन करने के लिए विंडो ओपन कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से 31 दिसंबर तक आवेद पत्र में सुधार कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास अपलोड की गई छवियों में त्रुटि सुधारने का यह अंतिम अवसर है। आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।
एफएमजीई एडिट विंडो में केवल पंजीकृत उम्मीदवार ही अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान ऑनलाइन संपादित कर सकेंगे। आवेदन पत्र में किसी अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को बदलाव की अनुमति नहीं होगी। गलत जानकारी अपलोड करने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
एनबीईएमएस 17 जनवरी, 2026 को एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।