Saurabh Pandey | December 28, 2025 | 05:01 PM IST | 2 mins read
नई नीति के तहत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमओवाईएएस) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), राष्ट्रीय डोप-रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय डोप टेस्टिंग लैब (एनडीटीएल) जैसे इसके मुख्य संस्थानों में हर वर्ष 452 इंटर्नशिप प्रदान की जाएंगी।

नई दिल्ली : केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (MYAS) ने खेल क्षेत्र में युवा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए एक नई इंटर्नशिप योजना शुरू की है। 5.30 करोड रुपये के बजट वाली इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 452 पेड इंटर्नशिप प्रदान की जाएंगी।
युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए 'खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण' में इसके योगदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल मुख्य रूप से कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को लाभ पहुंचाएगी और राष्ट्रीय खेल नीति एवं खेलो भारत नीति 2025 के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को देश की खेल यात्रा में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाएगी।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (MYAS) और इसके स्वायत्त निकायों के लिए व्यापक इंटर्नशिप नीति नामक इस इंटर्नशिप नीति का उद्देश्य संरचित और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। इंटर्न को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) और राष्ट्रीय डोप टेस्टिंग लैब (NDTL) जैसे प्रमुख संस्थानों में इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा।
ये इंटर्नशिप खेल प्रबंधन, खेल विज्ञान, प्रतियोगिता संचालन, मीडिया एवं संचार, कानूनी मामले, आईटी प्रणाली, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासन और डोपिंग-रोधी सहित 20 कार्यात्मक क्षेत्रों में होंगी। खेल विज्ञान अनुसंधान, प्रयोगशाला परीक्षण, आंकड़ों के विश्लेषण और एथलीटों को वैज्ञानिक सहायता प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
नाडा में रखे गए इंटर्न डोपिंग-रोधी जागरूकता, कानूनी अनुपालन, मामलों का प्रबंधन और नीतिगत सहायता में सहयोग करेंगे, जबकि एनडीटीएल में काम करने वालों को नमूनों का विश्लेषण एवं शोध सहित एडवांस्ड लैब-आधारित डोपिंग-रोधी प्रक्रियाओं का अनुभव मिलेगा।
इंटर्न को 20,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा और वे स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, इवेंट संचालन और कानूनी मामलों सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करेंगे। वे खेलो इंडिया और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टीओपीएस) जैसी प्रमुख पहलों में भी योगदान देंगे।