RPSC Exam Calender 2026: आरपीएससी ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया

Saurabh Pandey | December 26, 2025 | 10:51 PM IST | 1 min read

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 के साथ होगी। वहीं 5 डेट्स रिजर्व रखी गई हैं।

आयोग ने कुल 16 बड़ी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 13,000 से अधिक पद शामिल हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)
आयोग ने कुल 16 बड़ी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 13,000 से अधिक पद शामिल हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2026 जारी कर दिया है। आयोग वर्ष 2026 में 18 परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिनमे दो ऑनलाइन होंगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कंपलीट परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 के साथ होगी। वहीं 5 डेट्स रिजर्व रखी गई हैं।

RPSC Exam Calendar 2026: आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर

परीक्षा का नाम
परीक्षा तिथि
डिप्टी कमांडेंट परीक्षा, 2025 (गृह (सुरक्षा) विभाग)
11-01-2026
लेक्चरर परीक्षा, 2025 (आयुष विभाग)
12-01-2026 (CBRT मोड)
सहायक विद्युत निरीक्षक परीक्षा, 2025 (ऊर्जा विभाग)
01-02-2026 (CBRT मोड)
जूनियर केमिस्ट परीक्षा, 2025 (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग)
01-02-2026
सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2024 (DOP विभाग)
15-03-2026 से 18-03-2026
उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2025 (गृह विभाग)
05-04-2026
पशु चिकित्सा अधिकारी परीक्षा, 2025 (पशुपालन विभाग)
19-04-2026
सहायक कृषि अभियंता परीक्षा, 2025 (कृषि विभाग)
19-04-2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित
26-04-2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित
03-05-2026
लेक्चरर , लेक्चरर कृषि एवं कोच संयुक्त परीक्षा, 2025 (माध्यमिक शिक्षा विभाग)
31-05-2026 से 16-06-2026
वरिष्ठ अध्यापक संयुक्त परीक्षा, 2025 (माध्यमिक शिक्षा विभाग)
12-07-2026 से 18-07-2026
कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा, 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण)
26-07-2026 एवं 27-07-2026
सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा, 2025 (सांख्यिकी विभाग)
30-08-2026
कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षक परीक्षा, 2025 (कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग)
20-09-2026
कारखाना निरीक्षक (रसायन) परीक्षा, 2025 (कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग)
13-10-2026 से 16-10-2026
सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा, 2025 (गृह विभाग)
15-11-2026
संरक्षण अधिकारी परीक्षा, 2025 (महिला एवं बाल विकास विभाग)
29-11-2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित
06-12-2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित
27-12-2026

Also read FSSAI FAE 2025: एफएसएसएआई में फूड एनालिस्ट भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा तिथि

सीबीटी मोड में दो परीक्षाएं

आयोग ने कुल 18 बड़ी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 13,000 से अधिक पद शामिल हैं। वहीं लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) एवं सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) की परीक्षा को प्रायोगिक तौर पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराने का निर्णय लिया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications