JEE Advanced 2026: जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन डेट्स जारी, 23 अप्रैल से शुरू होगा पंजीकरण, परीक्षा तिथियां जानें

Saurabh Pandey | December 29, 2025 | 02:49 PM IST | 2 mins read

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन 2026 के बी.ई./बी.टेक. पेपर में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों सहित) में शामिल होना चाहिए।

एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा दे सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा दे सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (आईआईटी रूड़की) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस्ड) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी 2 मई 2026 है।

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए विदेशी नागरिकों और ओसीआई/पीआईओ (महिला) उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अप्रैल से 2 मई तक चलेगी। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 4 मई तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।

JEE Advanced 2026: आयुसीमा

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 2001 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1996 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।

Jee advanced 2026 eligibility: पात्रता मानदंड

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए किसी भी उम्मीदवार को कक्षा 12 (या समकक्ष) की परीक्षा में पहली बार 2025 या 2026 में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित को अनिवार्य विषयों के रूप में शामिल किया होना चाहिए। वे उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 12 (या समकक्ष) की परीक्षा में पहली बार 2024 या उससे पहले भाग लिया था, वे JEE Advanced 2026 में बैठने के पात्र नहीं हैं, चाहे उन्होंने किसी भी संयोजन या विषयों की संख्या को चुना हो।

Also read NCHM JEE 2026: एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन exams.nta.nic.in/nchm-jee पर शुरू, एग्जाम डेट, शिफ्ट टाइमिंग्स जानें

JEE Advanced 2026: एडमिट कार्ड डेट

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 11 मई से 17 मई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

JEE Advanced 2026 exam date: परीक्षा तिथि

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 17 मई 2026 को आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

JEE Advanced 202: विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों का प्रतिशत

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए चयनित किए जाने वाले विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों का प्रतिशत निम्नलिखित है-

  • सामान्य-ईडब्ल्यूएस के लिए 10%
  • ओबीसी-एनसीएल के लिए 27%
  • एससी के लिए 15%
  • एसटी के लिए 7.5%
  • शेष 40.5% सभी के लिए ओपन है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications