Saurabh Pandey | December 26, 2025 | 07:02 PM IST | 2 mins read
एनसीएचएमसीटी जेईई एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो नेशनल होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी काउंसिल से संबद्ध होटल मैनेजमेंट संस्थानों में बीएससी (एचएचए) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए एनसीएचएमसीटी की ओर से एनटीए द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड हॉस्टल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएम एंड सीटी) में प्रवेश के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/nchm-jee/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनसीएचएम जेईई के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2026 है।
सामान्य और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 1,000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 700 रुपये और एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 450 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट गेटवे के जरिए ऑनलाइन करना आवश्यक है।
NCHM JEE 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। एनसीएचएम जेईई पात्रता मानदंडों के अनुसार, छात्रों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए, जिसमें अंग्रेजी एक अनिवार्य विषय हो। NCHM JEE परीक्षा में बैठने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है। भारतीय नागरिक इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
एनसीएचएम जेईई 2026 परीक्षा तिथि के अनुसार, एनटीए देश भर के 120 परीक्षा केंद्रों में 25 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। एनसीएचएम जेईई परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
एनसीएचएम जेईई 2026 का आयोजन होटल मैनेजमेंट के 21 केंद्रीय संस्थानों, 33 राज्य सरकारी संस्थानों, एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, दो पीपीपी द्वारा संचालित एसआईएचएम और होटल मैनेजमेंट के 25 निजी संस्थानों में सीटों को भरने के लिए किया जाएगा।
एनसीएचएमसीटी जेईई 2026 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा। एनसीएचएमसीटी जेईई अंकन प्रणाली के अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक काटा जाएगा और अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
एनसीएचएम जेईई परीक्षा का प्रश्नपत्र 5 खंडों में विभाजित होगा, जो हैं न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और एनालिटिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग और लॉजिकल डिडक्शन, सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले, अंग्रेजी भाषा और सेवा क्षेत्र के लिए योग्यता।
एनसीएचएमसीटी जेईई एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो नेशनल होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी काउंसिल से संबद्ध होटल मैनेजमेंट संस्थानों में बीएससी (एचएचए) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए एनसीएचएमसीटी की ओर से एनटीए द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
बोर्ड जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा। इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में कुल 32,438 वैकेंसी भरी जाएंगी। आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों या rrbcdg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
Santosh Kumar