Santosh Kumar | December 26, 2025 | 08:56 AM IST | 1 min read
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के तहत, बोर्ड स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क और टाइपिस्ट सहित 8,113 वैकेंसी भरेगा।

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) और कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट (सीबीटीएसटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरआरबी एनटीपीसी 2025 ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 28 दिसंबर को होगी। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के तहत लगभग 43,957 उम्मीदवारों ने सीबीटी-2 में क्वालिफाई किया है और अब वे सीबीएटी और सीबीटीएसटी के लिए एलिजिबल हैं।
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के तहत, बोर्ड स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क और टाइपिस्ट सहित 8,113 वैकेंसी भरेगा। आरआरबी ने सीबीएटी और सीबीटीएसटी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी हैं।
आरआरबी एनटीपीसी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। एडमिट कार्ड उम्मीदवार क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय, शिफ्ट और दूसरी जरूरी जानकारी होती है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ लाना होगा।