RRB Translation Test Admit Card 2025: आरआरबी मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड ट्रांसलेशन टेस्ट एडमिट कार्ड जारी

Abhay Pratap Singh | December 25, 2025 | 11:34 AM IST | 1 min read

आरआरबी ट्रांसलेशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आरआरबी अनुवाद परीक्षा 28 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी अनुवाद परीक्षा 28 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सीईएन संख्या 07/2024 के तहत जूनियर अनुवादक (हिंदी) पद के लिए दूसरे चरण की अनुवाद परीक्षा (सीबीटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ट्रांसलेशन टेस्ट के लिए ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

आरआरबी मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड ट्रांसलेशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। कॉल लेटर में कैंडडिट का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पता सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण की जांच कर सकते हैं।

आरआरबी अनुवाद परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 28 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने आरआरबी ट्रांसलेशन टेस्ट एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड/ पैनकार्ड आदि लाना होगा। इसके बिना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also readRRB NTPC CBT 2 Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीजी यूजी सीबीटी 2 आंसर की जारी, 30 दिसंबर तक दर्ज करें आपत्तियां

परीक्षा दिवस दिशानिर्देश के अनुसार, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसके लिए मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार कार्ड का प्रिंटआउट लाना होगा। यदि उम्मीदवारों ने पहले से आधार सत्यापन नहीं किया है, तो www.rrbapply.gov.in पर जाकर अपनी पहचान को प्रमाणित कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चंड़ीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

RRB Ministerial and Isolated Translation Test Admit Card 2025: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट आरआरबी मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड ट्रांसलेशन टेस्ट कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आरआरबी की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • सीईएन 07/2024 ई-कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड जांचें और इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications