UP B.Sc. Nursing: सीएनईटी बीएससी नर्सिंग राउंड 1 काउंसलिंग कॉलेज रिपोर्टिंग का आज आखिरी दिन, शेड्यूल जानें

यूपी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी कॉलेज कार्यालय छुट्टियों सहित सभी दिनों में खुले रहेंगे। मॉप अप राउंड के बाद रिक्त सीटें होने पर काउंसलिंग का स्ट्रे राउंड निर्धारित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ 1 अगस्त, 2025 से होगा।

काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी कॉलेज कार्यालय छुट्टियों सहित सभी दिनों में खुले रहेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 19, 2025 | 09:58 AM IST

नई दिल्ली : अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम (4 वर्ष) में प्रवेश के लिए संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (सीएनईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कॉलेजों / संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है।

सीएनईटी बीएससी नर्सिंग राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन की स्वीकृति एवं प्रवेश प्रक्रिया के लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग का आज यानी 19 जून आखिरी दिन है।

UP B.Sc. Nursing: दूसरे राउंड की काउंसलिंग

बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम (4 वर्ष) में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 23 जून से शुरू होगा, जबकि चॉइस फिलिंग की आखिरी डेट 30 जून 2025 है।

दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन 3 जुलाई 2025 को होगा। सीट आवंटन की स्वीकृति एवं प्रवेश प्रक्रिया के लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग 4 जुलाई से शुरू होगी और 9 जुलाई 2025 तक चलेगी।

UP B.Sc. Nursing: मॉप अप राउंड

बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम (4 वर्ष) में प्रवेश के लिए मॉप अप राउंड के तहत सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन 12 जुलाई 2025 को होगा।

क्र.सं.
प्रक्रिया
तिथि (दिन)
समय
1
मॉप अप राउंड (चरण) के लिए सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन
12 जुलाई, 2025 (शनिवार)

2
कैंडीडेट लॉगिन से चरण 1 एवं 2 में आवंटित सीट से ऑनलाइन रेजिग्नेशन प्रारम्भ
12 जुलाई, 2025 (शनिवार)
दोपहर 1 बजे
3
कैंडीडेट लॉगिन से चरण 1 एवं 2 में आवंटित सीट से ऑनलाइन रेजिग्नेशन की अन्तिम तिथि
17 जुलाई, 2025 (बृहस्पतिवार)
साम 6 बजे
4
रेजिग्नेशन के बाद सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन और चॉइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ
19 जुलाई, 2025 (शनिवार)
5
ऑनलाइन काउंसलिंग एवं चॉइस फिलिंग के रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि
25 जुलाई, 2025 (शुक्रवार)
रात 11:59 बजे
6
सीट आवंटन की घोषणा
28 जुलाई, 2025 (सोमवार)
7
सीट आवंटन की स्वीकृति एवं कॉलेज में रिपोर्टिंग
28 जुलाई, 2025 (सोमवार) से 2 अगस्त, 2025 (शनिवार) तक
8
कॉलेज में रिपोर्टिंग की अन्तिम तिथि
2 अगस्त, 2025 (शनिवार)
शाम 6 बजे

Also read UPGET GNM Result 2025: यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा परिणाम abvmucet25.co.in पर घोषित, काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी

यूपी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी कॉलेज कार्यालय छुट्टियों सहित सभी दिनों में खुले रहेंगे। मॉप अप राउंड के बाद रिक्त सीटें होने पर काउंसलिंग का स्ट्रे राउंड निर्धारित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ 1 अगस्त, 2025 से होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]