UCEED Result 2025: यूसीईईडी रिजल्ट कल uceed.iitb.ac.in पर होगा जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें
Abhay Pratap Singh | March 6, 2025 | 06:55 PM IST | 1 min read
यूसीड रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) कल 7 मार्च को अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2025 (UCEED 2025) के नतीजे घोषित करेगा। यूसीड 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर यूसीईईडी 2025 परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।
यूसीड रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईआईटी बॉम्बे द्वारा यूसीईईडी परिणाम के साथ ही यूसीड 2025 टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। यूसीड टॉपर्स लिस्ट 2025 में उम्मीदवारों का नाम, रैंक और स्कोर शामिल होंगे।
UCEED परीक्षा IISc बैंगलोर, आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जोधपुर, कानपुर, रुड़की, IIITDM जबलपुर, IIITDM कांचीपुरम और डिजाइन स्कूलों द्वारा पेश किए जाने वाले BDes कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है। यूसीड 2025 एग्जाम यूजी प्रोग्राम इन डिजाइन में प्रवेश के लिए 19 जनवरी को आयोजित की गई थी।
यूसीड स्कोर कार्ड में नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, जन्म तिथि, श्रेणी, कुल प्राप्त अंक, भाग ए में अंक (बहुविकल्पीय प्रश्न) और भाग बी में अंक (ड्राइंग-आधारित प्रश्न) की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, समग्र रैंक, श्रेणी रैंक (यदि लागू हो), संबंधित श्रेणी के लिए कटऑफ अंक और योग्यता स्थिति (योग्य/अयोग्य) प्रदर्शित होगी।
आईआईटी बॉम्बे ने 6 फरवरी को UCEED 2025 परीक्षा के लिए भाग ए कट-ऑफ अंक जारी किए। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए उम्मीदवारों को भाग बी कट-ऑफ को पूरा करना होगा। यूसीईईडी स्कोरकार्ड की वैधता एक वर्ष के लिए होती है। उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में दो बार यूसीड में उपस्थित हो सकते हैं।
UCEED Result 2025 Date: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूसीड रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे:
- आधिकारिक UCEED वेबसाइट uceed.iitb.ac.inपर जाएं।
- ‘यूसीईईडी 2025 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- विवरण सबमिट करें और परिणाम डाउनलोड करें।
अगली खबर
]Odisha Govt School New Colour: ओडिशा सरकार स्कूल भवनों को नारंगी रंग से रंगेगी, बीजद ने भगवाकरण का लगाया आरोप
भाजपा ने दावा किया कि बीजद ने जून 2024 तक अपने 24 साल के शासन के दौरान स्कूल भवनों को हरे रंग से रंगा था और छात्रों की वर्दी का रंग हरा और सफेद था जो पार्टी के ‘रंग कोड’ के समान है।
Press Trust of India | 1 min readविशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज